असम बाढ़ पीड़ितों को शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे गुट की तरफ से 51 लाख रुपये के मदद का एलान किया गया है. यह राशि असम मुख्यमंत्री राहत कोष में दी जमा कराई जाएगी. शिंदे ने ट्वीट करते हुए कहा कि शिवसेना के विधायक और साथी विधायकों ने यह फैसला किया है. देखिए abp news की यह खास वीडियो रिपोर्ट.